Breaking News -
बाल अधिकार अधिनियम 2011- बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2011 का शासनादेश स्कूल चलो अभियान- वर्ष 2015 स्कूल चलो अभियान शासनादेश नि:शुल्‍क यूनीफार्म- वर्ष 2015-16 नि:शुल्‍क यूनीफार्म शासनादेश परिषदीय अवकाश- वर्ष 2015 की अवकाश तालिका एवं विद्यालय खुलने की समयसारि‍णी मृतक आश्रित- मृतक आश्रित सेवा नियमावली अध्‍यापक सेवा नियमावली- अध्‍यापक सेवानियमावली 2014 साक्षर भारत मिशन- समन्‍वयक एवं प्रेरक के कार्य एवं दायित्‍व विद्यालय प्रबन्‍ध समिति- विद्यालय प्रबन्‍ध समिति के कार्य एवं दायित्‍व परिषदीय पाठयक्रम- परिषदीय विद्यालयों का मासिक पाठयक्रम प्राइमरी प्रशिक्षु भर्ती - प्रशिक्षु भर्ती शासनादेश जूनियर भर्ती- जूनियर गणित/विज्ञान भर्ती का शासनादेश शिक्षामित्र - शिक्षामित्र समायोजन का शासनादेश प्रसूति/बाल्‍यकाल - प्रसूति एवं बाल्‍यकाल अवकाश सम्‍बन्‍धी शासनादेश अलाभित/दुर्बल प्रवेश सम्‍बन्‍धी - शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्‍तर्गत 25 प्रतिशत एडमिशन सम्‍बन्‍धी शासनादेश पति/पत्नी HRA शासनादेश - राजकीय सेवा में पति/ पत्नी दोनों के कार्यरत होने पर मकान किराया भत्ता आदेश अमान्य विद्यालय सम्बन्धी शासनादेश - अमान्य विद्यालय बंद करने एवं नवीन मान्यता शर्तो सम्बन्धी शासनादेश UPTET 2011 परीक्षा परिणाम - UPTET 2011 परीक्षा परिणाम का Verification करने के लिए

Wednesday 27 February 2013

अशंकालिक अनुदेशकों के शासनादेश में आंशि‍क परिवर्तन

              श्री सुनील कुमार, सचिव, उ0प्र0शासन के पत्र दि0 22-02-2013 के द्वारा अंशकालिक अनुदेशकों के शासनादेश में आंशिक परिवर्तन किया गया है, उक्‍त शासनादेश के अनुसार आवेदन पत्र में उल्लि‍खि‍त हाईस्‍कूल, इण्‍टरमीडिएट, स्‍नातक एवं सम्‍बन्धित डिग्री/डिप्‍लोमा के प्राप्‍ताकों के प्रतिशत के योग के स्‍थान पर औसत के आधार पर वरीयता सूची, वर्गवार, श्रेणीवार प्रथक-2 अवरोही क्रम में तैयार की जायेगी । दो अभ्‍यर्थियों के अंक समान होने पर अधिक आयु वाले को वरीयता दी जायेगी। यदि आयु भी बराबर होगी तो उनके एलफाबेटस नाम के आधार पर वरीयता दी जायेगी। अशंकालिक अनुदेशकों का मानदेय नकद/चेक के माध्‍यम से नहीं किया जायेगा, उनको सीधे खाते में धनराशि प्रेषित की जायेगी, इस हेतु खण्‍ड शिक्षा अधिकारी को सम्‍बन्धित प्रधानाध्‍यापक से उपस्थिति सत्‍यापन कराकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को उपलब्‍ध करायी जायेगी, तदनुसार भुगतान की कार्यवाही सम्‍पादित की जायेगी। 

               अशंकालिक अनुदेशकों की रजिस्‍टे्शन की अन्तिम तिथि 18-03-2013 निर्धारित की गई है। 
सम्‍पूर्ण शासनादेश के लिए लिंक करें -
http://bsafarrukhabad2.blogspot.in/2013/02/31012013.html

Sunday 24 February 2013

अंशकालिक अनुदेशकों के संविदा पर चयन हेतु ऑन लाइन आवेदन


Step-2  आवेदन पत्र के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) करें               अंतिम तिथि 8/03/2013

Step-3  आवेदन शुल्क जमा करने हेतु ई- चालान फॉर्म प्रिंट करें                       अंतिम तिथि 20/03/2013

Step-4  आवेदन शुल्क जमा करना                                              अंतिम तिथि 21/03/2013

Step-5  ऑनलाइन आवेदन करें                                                                                                  अंतिम तिथि 23/03/2013

Step-6  अपना भरा हुआ आवेदन पत्र प्रिंट करें

Step-7  रजिस्ट्रेशन स्लिप प्रिंट करें

Step-8   HELPLINE

अशंकालिक अनुदेशकों के पद एवं शैक्षणि‍क योग्‍यता इस प्रकार है-
1- कला वि‍षय हेतु अनुदेशक - इण्‍टरमीडिएट कला वि‍षय के साथ तथा बी0ए0   अथवा ड्रा‍इंग अथवा पेन्टिंग के साथ बी0ए0 अथवा इण्‍टरमीडिएट के साथ विश्‍वविद्यालय/मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान द्वारा प्रदत्‍त कला वि‍ष्‍ाय में वि‍शेष उपाधि अथवा डिप्‍लोमा
2-स्‍वास्‍थ्‍य एवं शारीरिक शिक्षा अनुदेशक  - स्‍नातक तथा राज्‍य सरकार द्वारा मान्‍यताप्राप्‍त व्‍यायाम शिक्षा में डिप्‍लोमा अथवा विश्‍वि‍द्यालय द्वारा प्रदत्‍त व्‍यायाम शिक्षा में उपाधि/डिप्‍लोमा अथवा उसके समकक्ष योग्‍यता
3-कार्य शिक्षा अनुदेशक -उक्‍त में 04 प्रकार के अनुदेशक भर्ती किये जायेगें -
अ- कम्‍प्‍यूटर शिक्षा शैक्षिक अर्हता बी0एस0सी0 इन कम्‍प्‍यूटर साइन्‍स अथवा बी0सी0ए0 अथवा डीओईएसीसी से ‘ए’ लेवेल कोर्स के साथ स्‍नातक
ब- ग्रहशिल्‍प एवं सम्‍बन्धित कला ग्रह विज्ञान या ग्रह अर्थशास्‍ञ या घरेलू विज्ञान या ग्रह कला में स्‍नातक
स- उद्यान विज्ञान एवं फल संरक्षण बी0एस0सी0 क़्रषि के साथ फल संरक्षण का वि‍शेष डिप्‍लोमा- बीएससी कृषि के साथ
आयु की गणना 01 जुलाई 2012 से न्‍यूनतम 21 वर्ष व अधिकतम 35 वर्ष, आरक्षित वर्ग के श्रेणियों को नियमानुसार छूट
मानदेय - अधि‍कतम मानदेय रू0 7000/- कुल 11 माह हेतु
नि‍र्धारित शुल्‍क अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अभ्‍यर्थियों के लिए  आवेदन शुल्‍क रू 100 व अन्‍य के लिए 200/-
आवेदन की प्रक्रिया सभी आवेदन ऑनलाइन विज्ञापन के आधार पर किये जायेगें तथा ऑन लाइन आवेदन की शर्ते पूर्व में टी0ई0टी0प्रशिक्षु भर्ती की तरह होगीं।

अभ्‍यर्थी उसी जनपद में फार्म ऑन लाइन कर सकता है, जिस जनपद का वह मूल निवासी है, काउन्‍सलिंग के समय जनपद का मूल निवास प्रमाण पत्र प्रस्‍तुत करना पड़ेगा। 
विज्ञापन प्रकाशन की तिथि25-02-2013
ऑन लाइन शुल्‍क जमा करने की अन्तिम तिथि 21-03-2013
ई-चालान आवेदन की अन्तिम तिथि23-03-2013
आरक्षणवार मेरिट सूची जारी करने की तिथि08-04-2013
जिला चयन समिति द्वारा काउन्‍सलिंग तिथि 30-04-2013
विद्यालयों में तैनाती की तिथि  - 01-07-2013

Saturday 23 February 2013

महिला शिक्षकों के प्रत‍ि सवेंदनशील हुआ शासन/विभाग

महिलाओं पर हो रहे आये दिन हो रही घटनाओं से चिन्तित होकर सचिव, उ0प्र0बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद ने अपने आदेश दिनॉक 12-02-2013 द्वारा ऐसे विद्यालयों की सूची प्रत्‍येक जनपद से चाही गई है, जिन विद्यालयों में महिलाऍ आसानी से जा आ सके। उनकी सुरक्षा का भी ध्‍यान रखा जा सके। शासन/विभाग का कहना है कि ऐसा करने से एक तो विद्यालय की शिक्षण गुणवत्‍ता में सुधार होगा तथा महिलाओं के सुविधा भी प्रदान होगी। 
आप अवगत ही है कि वर्तमान में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों/शिक्षिकाओं की भर्ती गतिमान है, चयन उपरान्‍त इन प्रशिक्षुओं को जनपद में पदसृजन से सापेक्ष रिक्‍ति‍यों वाले विद्यालयों में नियुक्ति दिये जाने के निर्देश है। शासन द्वारा ऐसे विद्यालयों की सूची दूरी सहित मॉगी गई है, जहॉ महिला को आने जाने की सुविधा हो तथा मुख्‍य मार्ग से दूरी कम से कम हो। 

अशंकालिक अनुदेशकों के विज्ञापन के सम्‍बन्‍ध में तैयारी पूर्ण

निदेशक, राज्‍य परियोजना कार्यालय, लखनउ द्वारा अशंकालिक अनुदेशकों के सम्‍बन्‍ध में दिशा निर्देश जारी कर दिये गये है, जिसमें अनुसार विज्ञापन सम्‍बन्‍धी कार्यवाही दि0 25-02-2013 को ही की जानी है, विदित हों कि अनुदेशकों के सम्‍बन्‍ध में अमर उजाला संस्‍करण हरदोई द्वारा जानकारी प्राप्‍त हुई थी कि अनुदेशकों के चयन पर रोक लगा दी गई थी, परन्‍तु शासन/विभाग द्वारा इस सम्‍बन्‍ध में कोई प्रमाणित आदेश प्राप्‍त न होने की स्थिति में उक्‍त कार्यवाही समयान्‍तर्गत प्रारम्‍भ किये जाने की जानकारी है। अद्यतन जानकारी के अनुसार विभाग की ओर से समस्‍त कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है, जिसका विज्ञापन दि0 25-02-2013 को किया जायेगा। जानकारी के अनुसान 122 पू0मा0विद्यालय चिन्हित कर लिये गये है, जिनमें 100 से अधिक का नामांकन है। राज्‍य परियोजना निदेशक द्वारा जारी आदेश के क्रम में आवेदन ऑनलाइन करने की अन्तिम तिथि 23-03-2013 है। समस्‍त दिशा निर्देश की जानकारी बेवसाइट - http://upbasiceduparishad.gov.in/ दी गई है, जिस पर चयन प्रक्रिया, शासनादेश, शैक्षिक अर्हता, आयु, आरक्षण, आवेदन शुल्‍क आदि की जानकारी उपलब्‍ध कराई जायेगी। 

Friday 22 February 2013

लिपिकों की पदोन्‍नति

संयुक्‍त शिक्षा निदेशक, कानपुर मण्‍डल, कानपुर द्वारा जनपदों में कार्यरत कनिष्‍ठ लिपिकों की पदोन्‍नति सूची जारी कर दी गई है, उनके द्वारा जारी आदेश के क्रम में कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, फर्रूखाबाद में कार्यरत श्री पंकज तिवारी, कनिष्‍ठ लिपिक को इसी कार्यालय में वरिष्‍ठ लिपिक के पद पर पदोन्‍नति किया गया है। श्री महेश सक्‍सेना, राजकीय इण्‍टर कालेज, फतेहगढ से कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, फर्रूखाबाद में पदोन्‍नति किया गया है। श्री विनय अग्निहोत्री राजकीय इण्‍टर कालेज, फतेहगढ से जिला विद्यालय निरीक्षक फर्रूखाबाद कार्यालय में पदोन्‍नति किया गया।  

अध्‍यापक वेतन डाटा अपलोड करने में फर्रूखाबाद प्रथम

प्रमुख सचिव, बेसिक शिक्षा श्री सुनील कुमार की अध्‍यक्षता में गुरूवार दि0 21-02-2013 को वीडियो कांफ्रेसिग में परिषदीय शिक्षकों के ई-पेमेन्‍ट के लिए सेलरी डाटा अपलोड प्रगति की समीक्षा की गई, जिसमें जनपद फर्रूखाबाद प्रथम रहा है, इसके साथ लखनउ व श्रावस्‍ती जनपद का भी डाटा अपडेट पाया गया। सभी 3506 शिक्षकों का डाटा जनवरी 2013 तक का अपलोड हुआ। 28 फरवरी तक कर बचत जमा न करने पर सीधे आयकर कटौती कर वेतन ई-पैमेन्‍ट से भेज दिया जायेगा। इसके साथ पेंशनरों का कोषागार द्वारा भुगतान करने में भी जनपद प्रथम रहा है। लगभग 2400 पेंशनरों के सापेक्ष 2000 पेंशनरों का भुगतान कोषागार से किया गया है। बैठक में बी0एस0ए0 श्री भगवत पटेल व लेखाधिकारी श्री साहित्‍य कुमार कटियार उ‍पस्थिति रहे। 

जनगणना 2011 के आधार पर जनपद फर्रूखाबाद का शैक्षिक परिदृश्‍य

जनपद - फर्रूखाबाद      
जनगणना 2011 के आधार पर जनपद का शैक्षिक परिदृश्‍य विश्‍लेषित किया गया है, जिसका विवरण इस प्रकार है -
जनसंख्‍या 

कुल जनसंख्‍या - 1,887,577,    पुरूषो की संख्‍या - 1,007,479     महिलाओं की संख्‍या - 880098


जनपद में साक्षर जनसंख्‍या 

                      कुल साक्षर 1,125,457       पुरूष साक्षर - 676,067        महिलाऍ साक्षर - 449,390   

साक्षरता दर
 कुल साक्षरता दर - 70.57, पुरूष साक्षरता - 79.34    महिला साक्षरता - 60.51 साक्षरता दर में जिले की रैंक- 34
स्‍त्री पुरूष अनुपात 
पुरूष - 1000      महिला - 874    रेकिंग  -  64
जनसंख्‍या आकार
राज्‍य की 2011 की जनसंख्‍या में प्रतिशत - 0.95     रैंक - 49

कुल जनसंख्‍या में 0-6 आयु वर्ग की जनसंख्‍या का अनुपात:  2011  

कुल -      15.51        पुरूष - 15.43     स्त्रियो-  15.61

जिलों में लिंगवार तुलनात्‍मक साक्षरता दर : 2011 तथा 2011
           वर्ष -  2001  कुल -  60.89     पुरूष  -   71.14 स्‍त्रि‍यॉ  - 48.65
            वर्ष -  2011  कुल  - 70.57      पुरूष  -   79.34  स्‍त्रि‍यॉ  -60.51

तुलनात्‍मक साक्षरता दर के अवलोकन से स्‍पष्‍ट है कि साक्षरता लगभग 1 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से बढ् रही  है। इस प्रकार शत-प्रतिशत साक्षरता पाने के लिए लगभग 30 वर्षो से अधिक का समय लगेगा। 









Thursday 21 February 2013

साक्षर भारत मिशन योजना के अन्‍तर्गत 32 अभ्‍यर्थी साक्षात्‍कार हेतु उपस्थिति

आज दिनॉंक 21-02-2013 को साक्षर भारत मिशन योजना के अन्‍तर्गत जिला समन्‍वयक पद हेतु 49 अभ्‍यर्थियों को साक्षात्‍कार हेतु बुलावा पत्र भेजा गया था, उसमें से  30 अभ्‍यर्थी उपस्थिति हुए, जिनका साक्षात्‍कार किया गया। अवशेष 02 अभ्‍यर्थी विगत दिवस के साक्षात्‍कार में छूटे हुए शामिल हुए, साक्षात्‍कार में कम्‍प्‍यूटर हिन्‍दी टाइपिंग को विशेष वरीयता देते हुए साक्षात्‍कार की कार्यवाही सम्‍पादित की गई। श्री आई0पी0पाण्‍डेय, मुख्‍य विकास अधिकारी महोदय की अध्‍यक्षता में चयन समिति के सभी सदस्‍य उपस्थित हुए, जिसमें श्री के0एम0सिंह प्रधानाचार्य, आई0टी0आई0 फर्रूखाबाद, श्री अनुराग जैन, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी फर्रूखाबाद एवं श्री राजेश वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी, श्री बजीरूददीन, अभियन्‍ता, जिला पंचायत सम्मिलित रहे। ब्‍लाक समन्‍वयक अभ्‍यर्थी पर चयन की कार्यवाही कल की जानी है। 


दिनॉंक 22-02-2013 को ग्‍यारवीं शरीफ के अवसर पर बेसिक/मान्‍यता प्राप्‍त विद्यालयों में अवकाश घोषित

जिलाधिकारी महोदय के आदेशानुसार दिनॉंक 22-02-2013 को मुस्लिम समुदाय के महत्‍वपूर्ण त्‍यौहार ग्‍यारवीं अवकाश के अवसर पर बेसिक/मान्‍यता प्राप्‍त विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। 
विदित हो इस सम्‍बन्‍ध में शिक्षक सघं एवं उर्दू शिक्षक संघ द्वारा इस सम्‍बन्‍ध में अपना मॉग पत्र प्रस्‍तुत किया था। 

Wednesday 20 February 2013

उत्तर प्रदेशीय जू.हा.स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के प्रान्तीय अधिवेशन में प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों को विशेष अवकाश दिए जाने के सम्बन्ध में आदेश

उत्तर प्रदेशीय जू0 हा0 स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ, उत्तर प्रदेश के प्रान्तीय अधिवेशन में प्रतिभाग करने वाले शिक्षकोँ को विशेष अवकाश दिए जाने के सम्बन्ध मेँ सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद, इलाहाबाद द्वारा पत्र जारी किया गया है, पत्र के अनुसार प्रान्‍तीय सम्‍मेलन में भाग लेने हेतु समस्‍त शिक्षक/शिक्षिकाओं को 23, 24 व 25 फरवरी का विशेष अवकाश कुछ प्रतिबन्‍धों के साथ मान्‍य किया गया है -
1- दि0 23, 24 व 25 फरवरी का प्रान्‍तीय अधिवेशन में उपस्थिति रहने का प्रमाण पत्र वि‍द्यालय में प्रस्‍तुत करना है।
2- प्रतिभागियों शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा कार्यक्रम स्‍थल लखनउ और गृह जनपद तक आने जाने का विशेष अवकाश देय होगा।
3- उपरोक्‍त आदेश भविष्‍य में दृष्‍टान्‍त नहीं माना जायेगा।

यू0पी0एजूकेशनल आफीसर्स एसोसिएशन उ0प्र0 का वार्षिक अधिवेशन 21-23 फरवरी को

यू0पी0एजूकेशनल आफीसर्स एसोसिएशन उ0प्र0 का वार्षिक अधिवेशन एंव शैक्षिक उन्‍नयन गोष्‍ठी का आयोजन 21-23 फरवरी को चौधरी चरण सिंह सभागार, विधान सभा मार्ग लखनउ में किया जा रहा है, कृपया उक्‍त गोष्‍ठी में विभिन्‍न कार्यालयों में कार्यरत उ0प्र0 सामान्‍य शैक्षिक सेवा समूह 'क'  एवं 'ख' के अधिकारियों को  प्रतिभाग करेगें। 
उपर्युक्‍त अधिवेशन में मा0 बेसिक शिक्षा मन्‍त्री जी एवं शिक्षा निदेशक (बेसिक/माध्‍यमि)क द्वारा आर्शीवाद प्रदान किया जायेगा। 

साक्षर भारत मिशन योजना के अन्‍तर्गत 26 अभ्‍यर्थी साक्षात्‍कार हेतु उपस्थिति

आज दिनॉंक 20-02-2013 को साक्षर भारत मिशन योजना के अन्‍तर्गत जिला समन्‍वयक पद हेतु 46 अभ्‍यर्थियों को साक्षात्‍कार हेतु बुलावा पत्र भेजा गया था, उसमें से  26 अभ्‍यर्थी उपस्थिति हुए, जिनका साक्षात्‍कार किया गया। साक्षात्‍कार में कम्‍प्‍यूटर हिन्‍दी टाइपिंग को विशेष वरीयता देते हुए साक्षात्‍कार की कार्यवाही सम्‍पादित की गई। श्री आई0पी0पाण्‍डेय, मुख्‍य विकास अधिकारी महोदय की अध्‍यक्षता में चयन समिति के सभी सदस्‍य उपस्थित हुए, जिसमें प्रधानाचार्य, आई0टी0आई0 फर्रूखाबाद, श्री अनुराग जैन, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी फर्रूखाबाद एवं श्री राजेश वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी सम्मिलित रहे। अवशेष अभ्‍यर्थी पर चयन की कार्यवाही कल की जानी है। 

बी0एड0प्रशिक्षु भर्ती की अग्रिम तिथि दि0 27-02-2013 निर्धारित

आज मा0 उच्‍च न्‍यायालय में बी0एड0 प्रशिक्षु भर्ती की सुनवाई की जानी थी, उ0प्र0 शासन के सरकारी वकील द्वारा यह दलील पेश की गई है कि अभी टी0ई0टी0 2011 के परीक्षा परिणाम की सी0डी0 की जॉच पूरी नहीं हो पाई है, सी0डी0 की जॉच के लिए अतिरिक्‍त समय की आवश्‍यकता है। जिसका दृष्टिगत रखते हुए मा0 उच्‍च न्‍यायालय द्वारा दि0 27-02-2013 निर्धारित कर दी है। विदित हो कि मा0 उच्‍च न्‍यायालय द्वारा टी0ई0टी0 घोटाले में सबूत प्रस्‍तुत करने हेतु उ0प्र0शासन को निर्देश जारी किये थे। 

Tuesday 19 February 2013

शिक्षक प्रशिक्षु भर्ती में मा0 उच्‍च न्‍यायालय में सुनवाई आज

आज दिनॉंक 20-02-2013 को 72825 शिक्ष‍क प्रशिक्षु भर्ती पर मा0 उच्‍च न्‍यायालय में सुनवाई की जानी है, विदित हों कि दिनॉंक 04-02-2012 से काउन्सिलिंग प्रारम्‍भ कर दी गई थी, उसी दिन कुछ अभ्‍यथिर्यों द्वारा मा0 उच्‍च न्‍यायालय में विशेष अपील 149, 150, 152, 159, 161/2013 विशेष अपील दायर की गई, मा0 न्‍यायालय के समक्ष अभ्‍यर्थि‍यों  का कहना था कि यह भर्ती में कई खामियॉ है, जिससे उन्‍हें वंचित किया जा रहा है। मा0 न्‍यायालय के समक्ष जिन प्रमुख बिन्‍दुओं पर सुनवाई की जानी है, वह है- प्रथम यह क‍ि टी0ई0टी0 मेरिट के आधार पर चयन न कर सरकार ने शैक्षिक गुणाकों का आधार लिया है, द्वितीय कुछ अभ्‍यर्थी आयु के आधार पर जो पिछले विज्ञापन में अर्ह थे, उनको नवीन विज्ञापन के आधार पर अर्नह कर दिया गया था, तृतीय यह कि बी0एड0 2012 को काउन्सिलिंग प्रक्रिया में सम्मिलित किया गया है, बिना टी0ई0टी0उत्‍तीर्ण बी0एड0 अभ्‍यर्थियों को भर्ती में शामिल होने का मौका नहीं दिया गया आदि मुख्‍य बिन्‍दु है।  दिनॉक 12-02-2012 को बहुत शान्‍त वातावरण एवं कड़ी सुरक्षा के बीच सुनवाई की गई थी, जिसमें प्रदेश सरकार की ओर से टी0ई0टी0 परीक्षा परिणाम 2011 में आशिंक कमियों और त्रुटियों को बताते हुए शैक्षिक गुणांकों का आधार लेना बताया गया था, परन्‍तु मा0 उच्‍च न्‍यायालय के न्‍यायाधीश इस सरकार की दलील से खुश नहीं हुए और उन्‍होंने टी0ई0टी0 परीक्षा परिणाम में हुई कमियों एवं त्रुटियों के सबूत प्रस्‍तुत करने हेतु निर्देशित किया गया, मा0 न्‍यायालय का कहना है कि क्‍या प्रदेश सरकार बदलने से कोई चयन प्रक्रिया पूरी तरह से बदल दी जायेगी, यह विधि संगत प्रतीत नहीं होता है। 
आज देखना है कि मा0 न्‍यायालय में सरकार अपना क्‍या रूख पेश करती है, आशंका है कि सरकार की दलीलों से मा0 उच्‍च न्‍यायालय संतुष्‍ट नहीं है तथा इसमें अग्रिम तिथि निर्धारित होने की संभावना है। 

उत्‍तर प्रदेश सरकार का शिक्षा पर बजट का प्राविधान


बेसिक शिक्षा
21520 करोड़ की बजट प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था के लिए किया गया है, विदित हों शिक्षा की गुणवत्ता के लिए 9770 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण हो रही है। इसके अलावा 72825 प्रशिक्षु अध्यापकों की भर्ती की कार्यवाही चल रही है। सर्व शिक्षा अभियान के लिए 2,219 करोड़ रुपये और मध्याह्न भोजन के लिए 1,769 करोड़ रुपये की व्यवस्था की जा रही है। 
सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत 2311 नए प्राथमिक विद्यालयों तथा 313 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के निर्माण का काम चल रहा है। असेवित बस्तियां जहां स्कूलों का निर्माण नहीं हो पाया है, वहां इस वित्तीय वर्ष में नए स्कूल खोले जाएंगे।
10,000 अतिरिक्त कक्षा-कक्षों और 20 हजार स्कूलों में चहारदीवारी का निर्माण होगा।
माध्‍यमिक शिक्षा
10367 करोड़ की बजट माध्‍यमिक शिक्षा व्यवस्था के लिए किया गया है।

प्रदेश के इंटर कालेजों में नियुक्तियां जल्द


माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष डा. देवकी नंदन शर्मा ने बताया कि जल्द ही प्रदेश के 4500 इंटर कालेज में प्रधानाचार्य और प्रवक्ताओं के पद भरे जाएंगे। श्री शर्मा एल-वाई डिग्री कालेज के प्राचार्य से मिलने पहुंचे थे।
मालूम हो कि एलवाई डिग्री कालेज के प्राचार्य डॉ. एके सिंह माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड इलाहाबाद के कार्यवाहक अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने शुक्रवार को नवनियुक्त अध्यक्ष डा. देवकी नंदन शर्मा के आवास पर उनसे मुलाकात कर उन्हें बधाई दी। चयन बोर्ड के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा के दौरान डा. शर्मा ने बताया कि शीघ्र ही प्रदेश के लगभग 4500 इंटर कालेजों में रिक्त पड़े प्रधानाचार्यों के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। साथ ही चयन बोर्ड के माध्यम से इंटर कालेजों में एलटी एवं प्रवक्ता के रिक्त पदों पर भर्ती होगी। 

भारत साक्षर मिशन के अन्‍तर्गत्‍ा जिला समन्वयक एवं ब्‍लाक समन्‍वयक के साक्षात्कार आज से


भारत साक्षर मिशन के तहत जिला समन्वयक पद के लिए साक्षात्‍कार  बुधवार से प्रारम्‍भ होगा।  
अगवत कराना है कि जिला समन्वयक पद के लिए क्रमांक 1 से 48 तक बुधवार व क्रमांक 49 से 97 तक के लिए गुरुवार को साक्षात्कार होगा। कायमगंज व कमालगंज विकास खंड समन्वयक पद के लिए 22 व बाकी विकास खंडों में समन्वयकों के लिए 23 को साक्षात्कार होंगे। साक्षात्कार समिति के सीडीओ अध्यक्ष व सचिव बीएसए रहेंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष से नामित अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी व दो कंप्यूटर विशेषज्ञ अधिकारी मौजूद रहेंगे। साक्षात्कार यूआरसी कार्यालय में सम्‍पन्‍न किया जायेगा। 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 2013-14 के लिये 23 हजार 913 करोड़ रुपए घाटे का बजट पेश किया,लेकिन कोई नया कर नहीं लगाया


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वर्ष 2013-14 के लिये राज्य विधानसभा में दो लाख 21 हजार 201.19 करोड़ का बजट पेश किया. अनुमानित राजस्व आगत दो लाख 15 हजार 919.82 करोड़ बताया गया। शि‍क्षा के लि‍ए सबसे ज्‍यादा 32 हजार करोड़ दि‍ए
मुख्यमंत्री ने 23 हजार 913 करोड़ रुपए घाटे का बजट पेश किया. बजट में कोई नया कर नहीं. पिछले साल की तुलना में इस बार बजट में लगभग 10 फीसद वृद्धि की गई है।
मुख्यमंत्री ने बजट भाषण में कहा कि सरकार आर्थिक विकास की रफ्तार को तेज करने के लिए हरसंभव उपाय करेगी. उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, ऊर्जा और बुनियादी सुविधाओं पर विशेष ध्यान देगी।
.
कार्यकाल का दूसरा बजट
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज अपने कार्यकाल का दूसरा बजट पेश किया. पिछले साल दो लाख करोड़ के मुकाबले इस बार दो लाख 21 हजार 201 करोड़ 19 लाख रुपये का बजट पेश किया गया है. पिछले वित्त वर्ष में सरकार ने बजट में 18 फीसद की वृद्धि की थी।
बजट में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 10645 करोड़, शिक्षा के लिए 32886 करोड़, मूलभूत सुविधाओं के लिए 26641 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. इसके साथ ही बजट में 2100 गांवों को संपर्क मार्ग से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. बजट में जीडीपी के लगभग तीन फीसद यानी 24 हजार करोड़ रुपये का राजकोषीय घाटा दिखाया गया है.
छात्राओं को डिग्री तक मुफ्त शिक्षा
सरकार ने इसके साथ ही बजट में पूर्वाचल के 27 जिलों के लिए 100 और बुंदेलखंड के लिए 109 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज का प्रावधान किया है. इसके साथ ही राज्य में 12वीं की छात्राओं के लिए 200 छात्रावास बनाने का भी लक्ष्य रखा गया है.
बजट में छात्राओं को डिग्री तक मुफ्त शिक्षा देने की बात कही गई है. साथ ही प्रदेश में 313 जूनियर स्कूल भवन, 1200 से ज्यादा प्राइमरी स्कूल भवन बनाए जाएंगे.बजट में 'हमारी बेटी उसका कल' योजना के लिए 350 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.
लखनऊ में मेट्रो ट्रेन चलाने, लॉरेटे कान्वेंट स्कूल से कैंट तक ओवरब्रिज,कानपुर में गोविंदपुरी इलाके में 45 करोड़ की लागत से ओवरबिज, गाजियाबाद में 20 किमी रिंग रोड बनाने की योजना है. 
बजट में किसानों की ऋण माफी के लिए 750 करोड़, राष्ट्रीय पारिश्रमिक लाभ योजना के लिए 350 करोड़, बेरोजगारी भत्ते के लिए 1200 करोड़, 21 करोड़ रुपये गन्ना किसानों के भुगतान के लिए, सौर ऊर्जा रिक्शा के लिए 450 करोड़ रुपये, अल्पसंख्यक बाहुल इलाकों के विकास के लिए 475 करोड़ रुपये, वृद्धावस्था पेंशन के लिए 1683 करोड़ रुपये रखे गए हैं.
सरकार की कम साक्षरता वाले 36 जिलों में सरकारी कॉलेज खोलने की योजना है. बजट में लखीमुपर और आजमगढ़ में कृषि विश्वविद्यालय, इलाहाबाद व सिद्धार्थनगर में दो विश्वविद्यालय खोलने की योजना का प्रावधान किया गया है. वहीं, आजमगढ़ में पशु चिकित्सा महाविद्यालय खोलने की घोषणा की गई.
सरकार ने पूर्वाचल में दिमागी बुखार के कहर के मद्देनजर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में एक अलग से 500 बेड वाला संस्थान बनाने का निर्णय लिया है. इस पर काम शुरू करने के लिए 5 करोड़ दिए जाएंगे.
 राज्य में 259 पुल बनाने के लिए बजट में प्रावधान किया गया है. इसमें कुल 4500 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. इसके साथ ही बाढ़ नियंत्रण के लिए 725 करोड़ रुपये, सिंचाई के लिए 761 करोड़ रुपये और नदी प्रदूषण नियंत्रण के लिए 15 करोड़ रुपये खर्च का प्रावधान किया गया है.
सरकार ने बजट में खेल और खिलाड़ियों के लिए मोटी रकम खर्च करने का प्रावधान किया है. ओलंपिक के लिए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने स्वर्ण पदक विजेताओं को एक करोड़, रजत पदक के लिए 50 लाख और कांस्य पदक जीतने वालों को 25 लाख रुपये पुरस्कार देने का एलान किया है।

Monday 18 February 2013

राज्‍य परियोजना निदेशक अमृता सोनी द्वारा कार्यभार ग्रहण

उत्‍तर प्रदेश शासन के शासनादेश संख्‍या टी0-53/दो-1-2013 दि0 09 फरवरी 2013 के आदेश अनुपालन में दिनॉंक 18-02-2013 को राज्‍य परियोजना निदेशक, राज्‍य परियोजना कार्यालय एवं निदेशक, मध्‍यान्‍ह भोजन प्राधिकरण, उ0प्र0 लखनउ का पदभार अमृता सोनी द्वारा ग्रहण कर लिया गया। विदित है इससे पूर्व श्री अतुल कुमार  निदेशक के पद पर कार्यरत थे। 

जनपद के परिवारों द्वारा धारित जनगणना मकानों की हालत के अनुसार परिवार सर्वेक्षण

जनगणना 2011 के अनुसार जनपद फर्रूखाबाद की जनगणना की गई, जनपद फर्रूखाबाद के परिवारों द्वारा धारित जनगणना मकानों की हालत के अनुसार परिवार सर्वेक्षण कि‍या गया, सर्वेक्षण के अनुसार जनपद में 35 प्रतिशत परिवार ऐसे है, जो अच्‍छी स्थिति में है, 56प्रतिशत परिवार रहने योग्‍य स्थिति में है, शेष 7.8 प्रतिशत परिवार जीर्णशीर्ण अवस्‍था में है, इसके अतिरिक्‍त परिवारों में उपलब्‍ध उपयोगी वस्‍तुओं के सापेक्ष 41 प्रतिशत परिवारों में आवासीय उपयोगी वस्‍तुए अच्‍छी है, 53 प्रतिशत रहने योग्‍य व 5 प्रतिशत जीर्ण-शीर्ण अवस्‍था में है। पूर्ण विवरण इस प्रकार है -


Friday 15 February 2013

अशासकीय सहायता प्राप्‍त जूनियर हाईस्‍कूल में तैनात शिक्षकों के वेतन भुगतान कोषागार से E-payment से करने सम्‍बन्‍ध में

शिक्षा निदेशक, बेसिक, उ0प्र0निशातगंज, लखनउ ने अपने आदेश दि0 14-02-2013 के द्वारा शासनादेश सं0 106/79-06-2013 दि0 07 फरवरी 2013 के अनुसार जनपद के अशासकीय सहायता प्राप्‍त जूनियर हाईस्‍कूलों में तैनात अध्‍यापकों व अन्‍य कर्मचारियों के वेतन का भुगतान सीधे उनके बैंक खाते में कोषागार के माध्‍यम से E-Payment के द्वारा किये जाने के निर्देश जारी किये है। समस्‍त अध्‍यापकों के प्रपत्रों को फी‍ड कर उक्‍त समस्‍त कार्यवाही 01 मार्च 2013 अर्थात मार्च पेड इन अप्रैल 2013 से अशासकीय सहायता प्राप्‍त खाते में कोषागार के माध्‍यम से ई-पैमेन्‍ट कराया जायेगा। विदित है कि जनपद में कुल 50 अशासकीय विद्यालयों के लगभग 300 शिक्षकों/कर्मचारियों के  वेतन भुगतान की कार्यवाही की जानी है। 
सम्‍पूर्ण शासनादेश पढे-

म्रतक आश्रित नियुक्ति के सम्‍बन्‍ध में दिशा निर्देश

सचिव, उ0प्र0बेसिक शिक्षा परिषद, इलाहाबाद ने अपने पत्रांक दिनॉक 15-02-2013 के द्वारा उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद के नियन्‍त्रणाधीन संचालित कार्यालय/विद्यालयों में कार्यरत कर्मचारी/शिक्षकों के अ‍ाश्रितों की नियुक्ति के सम्‍बन्‍ध में दिशा निर्देश जारी किये है, उक्‍त के अन्‍तर्गत उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन सेवारत शिक्षकों/शिक्षणेत्‍तर कर्मचारियों की सेवाकाल में म्रत्‍यु हो जाने पर म़तक के परिवार को तात्‍कालिक राहत देने के उददेश्‍य से म्रतक के एक आश्रित को परिषद के अधीन संचालित विद्यालय/कार्यालय में कतिपय शर्तो में सेवायोजन का अवसर प्रदान किये जाने की व्‍यवस्‍था की है, चूकि म्रतक आश्रित के सेवायोजन में विलम्‍ब होने के कारण मा0 न्‍यायालय, मा0समितियों आदि के समक्ष विषम परिस्थिति का सामना करना पडता है, अत: आश्रितों के लिए एक अभियान चलाकर म्रतक आश्रित प्रकरणों को 31 मार्च 2013 तक समस्‍त कार्यवाही निस्‍तारित कर ली जाये। प्रकरण को अनावश्‍यक रूप से लम्‍बि‍त न रखा जाये। उक्‍त के क्रम में निम्‍नवत कार्यवाही सुनिश्चित करें -
1- दिनॉंक 28-02-2013 तक जनपद क समस्‍त प्रकरणों को संकलित कर दिया जाये, उनके परिवारजनों से सम्‍पर्क कर कार्यालय में प्रत्‍यावेदन शैक्षिक, वारिस, म्रत्‍यु प्रमाण पत्र, पारिवारिक सदस्‍यों के अनापत्ति प्रमाण पत्र के साथ उपलब्‍ध करायें।
2-म्रतक आश्रित कोटे में सहायक अध्‍यापक की नियुक्ति के लिए म्रतक आश्रित भारत में विधि द्वारा स्‍थापित किसी विश्‍वविद्यालय से स्‍नातक उपाधि के साथ के साथ किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से दो वर्षीय एन0टी0टी0 कोर्स या नर्सरी अथवा मान्‍यता प्राप्‍त अन्‍य प्रशिक्षण पाठयक्रम जैसे- बी0टी0सी0/बि0बी0टी0सी0 उत्‍तीर्ण के साथ अध्‍यापक पात्रता परीक्षा सी0टी0ई0टी0 या टी0ई0टी0 उत्‍तीर्ण होना आवश्‍यक होगा, तभी सहायक अध्‍यापक के पद पर नियुक्ति की जा सकेगी। 
3- यदि म्रतक आश्रित कम से कम इण्‍टरमीडिएट उत्‍तीर्ण है तो परिषदीय कार्यालयों में कनिष्‍ठ लिपिक का पद रिक्‍त है, तो म्रतक आश्रित कोटे से लिपिक के पद पर नियुक्ति की जा सकती है।
4- चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नियुक्ति के लिए म्रतक आश्रित की योग्‍यता कम से कम कक्षा 08 उत्‍तीर्ण होना आवश्‍यक है, तभी नियुक्ति की जा सकती है। 
5- म़्रतक आश्रित की म्रत्‍यु के 05 वर्ष के उपरान्‍त यदि आवेदन करता है, तो उसकी समस्‍त तथ्‍यों की पुष्टि करते हुए म़्रतक आश्रित का आवेदन पत्र परषिद कार्यालय को अग्रसारित करेगें। 

उक्‍त समस्‍त प्रकार की कार्यवाही 15 अप्रैल 2013 तक पूर्ण करने के दिशा निर्देश जारी किये गये है। 


Thursday 14 February 2013

उ0प्र0नि:शुल्‍क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत अलाभित समूह और दुर्बल वर्ग के बच्‍चों का निर्धारण

शिक्षा निदेशक-बेसिक, उ0प्र0 इलाहाबाद के शासनादेश दि0 12-02-2013 के द्वारा उ0प्र0 नि:शुल्‍क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत अलाभित समूह और दुर्बल वर्ग के बच्‍चों का निर्धारण कर दिया गया है, इसके तहत अलाभित समूह की श्रेणी में नि:शक्‍त बच्‍चा,  अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्‍य पिछडा वर्ग, एच0आई0वी0 अथवा कैंसर पीड्ति माता पिता/अभिभावक का बच्‍चा तथा निराश्रित बेघर बच्‍चें को सम्मिलित किया गया है। दुर्बल वर्ग का बालक श्रेणी में ऐसे बच्‍चों को रखा गया है, जिनका माता-पिता या संरक्षक गरीबी रेखा के नीचे के कार्ड धारक है अथवा ग्राम्‍य विकास विभाग की सूची में सम्मिलित है। इस श्रेणी में वे बच्‍चे भी सम्मिलित है। इस श्रेणी में वे बच्‍चें भी शामिल है, जिनका माता-पिता या संरक्षक विकलॉगता/व़द्वावस्‍था/विधवा पेंशन प्राप्‍त कर्ता है। ऐसे बच्‍चें जिनका माता-पिता या संरक्षक की अधिकतम वार्षिक आय 01 लाख रूपये तक है, उन्‍हें भी दुर्बल वर्ग की श्रेणी में रखा गया है। 
ज्ञातव्‍य है कि 06 से 14 आयु वर्ग के ''अलाभित समूह का बालक'' एवं ''दुर्बल वर्ग का बालक'' के विघार्थियों को पड़ोसी राजकीय /परिषदीय /सहायतित एवं असहायतित मान्‍यता प्राप्‍त विद्यालयों में कक्षा 01 की कुल सीट क्षमता के 25 प्रतिशत तक की सीमा तक प्रवेश दिया जाना है। इन बच्‍चों को प्रारम्‍िभक शिक्षा पूरी होने तक प्रदान की जाने वाली नि:शुल्‍क शिक्षा पर आने वाले व्‍यय की प्रतिपूर्ति 'उ0प्र0नि:शुल्‍क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009' में की गई व्‍यवस्‍थाओं के अनुरूप राज्‍य सरकार द्वारा की जानी है। 
सम्‍पूर्ण शासनादेश पढ़ने के लिए लिंक करें -
http://www.upefa.com/upefa/officecopy/Dec-12/GODisAdv.pdf

Tuesday 12 February 2013

श्री जगरूप संखवार, खण्‍ड शिक्षा अधिकारी कायमगंज का पदभार

श्री भगवत पटेल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा दिनॉंक 12-02-2013 को विकासक्षेत्र कायमगंज के खण्‍ड शिक्षा अधिकारी श्री संजय पटेल के चिकित्‍सीय अवकाश पर जाने के कारण श्री जगरूप संखवार को खण्‍ड शिक्षा अधिकारी का पदभार सौंपा है। अब श्री संखवार विकासक्षेत्र कायमगंज के समस्‍त दायित्‍वों का निर्वहन करेगें। 

टी0ई0टी0 उत्‍तीर्ण शिक्षक भर्ती की अग्रिम तिथि 20-02-2013 निर्धारित

दिनॉक 12-02-2013 को टी0ई0टी0प्रशिक्षु भर्ती सम्‍बन्‍धी कार्यवाही मा0 न्‍यायालय में कडी सुरक्षा के बीच बहस की गई, मा0 न्‍यायालय द्वारा सचिव, उ0प्र0शासन को टी0ई0टी0 परीक्षा में हुई धांधली के सबूत प्रस्‍तुत करने हेतु निर्देश दिये गये। इस सम्‍बन्‍ध में अगली तिथि 20-02-2013 रखी गई। विदित है कि राज्‍य सरकार द्वारा पूर्व प्रकाशित विज्ञप्ति को रदद करते हुए शैक्षिक गुणाकों के आधार पर चयन की कार्यवाही की जा रही है, जबकि विशेष अपील द्वारा टी0ई0टी0 को मेरिट का आधार बनाकर भर्ती की मॉग कर रहे है, जिस सम्‍बन्‍घ में शासन द्वारा अवगत कराया गया कि विगत सम्‍पन्‍न हुई टी0ई0टी0 परीक्षा में धांधली हुई, जिसके मददेनजर टी0ई0टी0 को मेरिट न बनाकर शैक्षिक गुणांकों का आधार लिया गया। जानकारी के अनुसार  पहले अगली सुनवाई 18-02-2013 को रखी गई थी और उसके बाद सरकारी पक्ष के वकील के आग्रह से नयी तिथि 20 को हो गयी

कस्‍तूरबा गॉधी बालिका विद्यालयों में कार्यरत स्‍टाफ के नवीनीकरण प्रकिया समाप्‍त

निदेशक, राज्‍य परियोजना कार्यालय द्वारा दिनॉक - 12-02 -2013 के द्वारा कस्‍तूरबा गॉधी आवासीय बालिका व‍िद्यालयों में संवि‍दा पर कार्यरत शैक्षिक स्‍टाफ जैसे - वार्डेन, पार्ट टाईम टीचर, फुलटाईम टीचर, लेखाकार सहित शिक्षणेत्‍तर स्‍टाफ के नवीनीकरण की प्रक्रिया समाप्‍त कर दी है, और सभी शिक्षकों/कर्मचारियों को 12 महीने का मानदेय दिये जाने के आदेश जारी किये गये है। जैसा कि विदित है कि कस्‍तूरबा गॉधी बालिका विधालय नबावगंज जनपद फर्रूखाबाद में कार्यरत  शैक्षिक स्‍टाफ की संविदा समाप्‍त करने से विधालय की शिक्षण व्‍यवस्‍था पूरी तरह से वाधित हो गई, जिसको दष्‍‍ट‍गि‍त रखते हुए परियोजना निदेशक द्वारा यह निर्देश जारी किये गये है, उनके द्वारा शिक्षामित्रों की भॉति इनका भी नवीनीकरण नहीं किया जायेगा, उनके द्वारा निम्‍न निर्देश जारी किये गये - 
1- जिन शिक्षकों/कर्मचारियों का आचरण व्‍यवहार अच्‍छा रहा है और उनके विरूद्व कोई भी शि‍कायतें नही उनका नवीनीकरण स्‍वत- ही माना जायेगा।
2-यदि किसी शैक्षिक स्‍टाफ/कर्मचारी का आचरण व्‍यवहार संतोषजनक नही है, तो उस सम्‍बन्‍ध में सम्‍बन्धित अधि‍कारी साक्ष्‍यों सहित 31 मई तक जिलाधिकारी महोदय के समक्ष प्रस्‍ताव प्रस्‍तुत करेगा, उसको 10 जून तक जिलाधिकारी द्वारा आदेश जारी करना होगा, 10 जून तक आदेश न होने पर स्‍वत- नवीनीकरण मान लिया जायेगा। अत- असतोंषप्रद कर्मि‍यों के सम्‍बन्‍ध में यथा सम्‍भव निर्णय लेना सुनिश्चित करें।

सम्‍पूर्ण शासनादेश के लिए लिंक करें -

http://bsafarrukhabad2.blogspot.in/2013/02/blog-post_12.html


Monday 11 February 2013

शिक्षक भर्ती में दि0 12-02-2013 को दाखिल हो सकता है शपथ पत्र

  • राज्य सरकार मंगलवार को कर सकती है शपथ पत्र दाखिल
  • बेसिक शिक्षा विभाग की इस संबंध में सभी तैयारियां पूरी
प्राप्‍त जानकारी  के अनुसार प्रदेश में चल रहे 72 हजार 825 शिक्षकों की भर्ती में हाईकोर्ट द्वारा लगाए गए रोक पर 
राज्य सरकार मंगलवार को शपथ पत्र दाखिल कर सकती है। बेसिक शिक्षा विभाग ने इस संबंध में सभी तैयारियां 
पूरी कर ली हैं। सरकार का मानना है कि हाईकोर्ट उसके तर्कों से सहमत होने के बाद भर्ती प्रक्रिया पुन:  शुरू करने 
की अनुमति दे देगा। सरकार हाईकोर्ट में नवंबर 2011 में आयोजित कराई गई टीईटी और उसके परीक्षा  परिणाम 
तथा धांधली की शिकायत के बाद कराई गई उसकी जांच रिपोर्ट से हाईकोर्ट को अवगत कराएगा। शिक्षक भर्ती के
लिए प्रदेश में 69 लाख फार्म जमा हुए हैं और इसकी मेरिट जारी करते हुए काउंसलिंग शुरू कर दी गई थी।

Saturday 9 February 2013

विद्यालय में छाञ उपस्थिति एवं शैक्षिक गुणवत्‍ता सुनि‍श्चित करने के सम्‍बन्‍ध में आदेश

शिक्षा निदेशक(बेसिक), उ0प्र0 नि‍शातगंज लखनउ ने अपने आदेश दिनॉंक 06-02-2013 को विद्यालयों में छाञ-छाञाओं की उपस्थिति बढाने एवं शैक्षिक गुणवत्‍ता सुनि‍श्चित करने हेतु निर्देश जारी किये है, उनके द्वारा अवगत कराया गया कि बेस‍िक शिक्षा विभाग में शत प्रति‍शत नामांकन एवं गुणवत्‍ता सुनि‍श्‍चि‍त किये जाने के लिए शासन स्‍तर से विभिन्‍न योजनाओं का प्रारम्‍भ किया गया है, जिसमें मुफत पुस्‍तकें, वर्कबुक, यूनीफार्म, विभि‍न्न प्रकार की छा त्रव़त्ति एवं निशुल्‍क मध्‍यान्‍ह भोजन का वितरण कराया जा रहा है, परन्‍तु इसके बावजूद विघालय में छात्र नामांकन में विशेष सुधार नहीं हुआ है और शैक्षिक गुणवत्‍ता का स्‍तर भी चिन्‍ताजनक है, इस सम्‍बन्‍ध में अधिकारीगण वि घालयों का प्रभावी निरीक्षण करें, निरीक्षण के समस्‍त निम्‍न बिन्‍दुओं पर अवश्‍य ध्‍यान दिया जाये -
1- वि‍घालय में समय सारिणी में सस्‍वर वाचन का वादन अवश्‍य रखा जाये1
2- निरीक्षण के समय निरीक्षकर्ता अधिकारी प्रत्‍येक कक्षा के कम से कम 02-02 बच्‍चों से अवश्‍य सस्‍वर वाचन करवाकर देखें1
3-गणित का अधिगम स्‍तर जानने के लिए भी बच्‍चों सेप्रश्‍न पूछे जाये और पहाडे सुने जाये।
4-अध्‍यापकों की उपस्थिति पर विशेष ध्‍यान दिया जाये।
5-‍स्‍कूल प्रबन्‍धन समित‍ि (एस0एम0सी0) के सदस्‍यों से बातचीत की जाये और विघालय के संचालन के सम्‍बन्‍ध में जानकारी ली जाये। 
6-यह भी देखा जाये कि विघालय में मेनू और गुणवत्‍ता के आधार पर स्‍वच्‍छता के साथ पकाया व वितरित किया जाता है या नहीं।
7-छात्र छात्राओं को बैठने की व्‍यवस्‍था, शौचालय की स्‍वच्‍छता, पेयजल की उपलब्‍धता एवं विघालय परिसर में सामान्‍य साफ-सफाई को भी निरीक्षण के दौरान देखा जाये।
8-शिक्षकों को प्रेरित किया जाये कि वे बच्‍चों को छोटी-छोटी रोचक कविताओं को कण्‍ठस्‍थ कराये जाने हेतु अभ्‍यास करायें और सामान्‍य ज्ञान की बातें बताये।
9-पिछले वर्ष शिक्षकों को शिक्षक हस्‍तपुस्तिका ''संवादा'' वितरित की गई थी। उक्‍त पुस्तिका का प्रयोग किया जा रहा है या नहीं।
उक्‍त समस्‍त प्रकार की कार्यवाही के लिए जनपद के अधिकारी/खण्‍ड शिक्षा अधिकारीगण विघालय के प्रधानाध्‍यापकों, सहायक अध्‍यापकों, शिक्षामित्रों को प्रेरित करें और स्‍वयं भी निरीक्षण करें। 

Friday 8 February 2013

शिक्षामित्र तीन चरणों में बनाए जाएंगे शिक्षक : शासनादेश जारी


  • जनवरी 2014 से शुरू होगा समायोजन 
  • टीईटी पास करने की नहीं होगी अनिवार्यता
 राज्य सरकार ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजन का कार्यक्रम तय कर दिया है। इन्हें तीन चरणों में समायोजित किया जाएगा। खास बात यह है कि इनके लिए टीईटी पास करने की अनिवार्यता नहीं रखी गई है। केंद्र सरकार ने इन्हें पैरा टीचर की श्रेणी में माना है, इसलिए प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद इनका केवल समायोजन किया जाएगा। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार ने गुरुवार को इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है। समायोजन की प्रक्रिया जनवरी 2014 से शुरू कर दी जाएगी। पहले चरण में 58 हजार शिक्षा मित्रों को शिक्षक बनने का मौका मिलेगा।
उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए वर्ष 2000 में शिक्षा मित्रों के रखने की प्रक्रिया शुरू की गई। प्रदेश में मौजूदा समय 1.66 लाख शिक्षा मित्र प्राइमरी स्कूलों में कार्यरत हैं। शिक्षा का अधिकार अधिनियम आने के बाद प्राइमरी स्कूलों में प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक रखने की अनिवार्यता कर दी गई। शिक्षा मित्र गैर प्रशिक्षित हैं। इसलिए राज्य सरकार ने इन्हें चरणबद्ध तरीके से बीटीसी के समकक्ष दो वर्षीय प्रशिक्षण देकर शिक्षक बनाने का निर्णय किया। पहले चरण में 58 हजार और दूसरे चरण में 60 हजार शिक्षा मित्रों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद शिक्षा मित्रों को तीन चरणों में समायोजन करने का निर्णय किया है। इसके मुताबिक पहले चरण का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 58 हजार शिक्षा मित्रों को जनवरी 2014 तथा दूसरे चरण में प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों को दिसंबर 2014 में शिक्षक पद पर समायोजित किया जाएगा। तीसरे चरण का प्रशिक्षण इसी साल शुरू करा दिया जाएगा और मई 2015 में इस चरण के शिक्षा मित्रों को समायोजित किया जाएगा। शिक्षक पद पर समायोजित होने के बाद इन्हें सहायक अध्यापक का वेतनमान दिया जाएगा।

शासनादेश पढने के लिए लिंक करें - 

B.Ed. admission 2013 in UP (Uttar Pradesh) | JEE B.Ed. Exam 2013

‘JEE – B.Ed.’ is a combined entrance examination for admission to B.Ed. Courses running in various Government/Aided/Self-Financed Colleges and Universities in Uttar Pradesh (UP); And this time, JEE B.Ed. will be conducted by Gorakhpur University, it is official now .

Examination Schedule

Notification Date01/02/2013
Starting Date to Apply Online10/02/2013
Last Date to Apply Online10/03/2013
Last Date to Send Your Application (Hard Copy)13/03/2013
Written Examination24/04/2013
Results26/05/2013
Counseling Schedule01/06/2013 to 25/06/2013
Admission Confirmation28/06/2013
Session Starting From01/07/2013

Educational Qualification

The basic education qualification for this exam is, graduation from a recognized university with minimum 50 marks . But for SC/ST candidates, it is just a graduation certificate ( No minimum marks ).
  • Final Year students of graduation, can not apply for this exam .
  • There is a relaxation available of 5% in graduation marks for visually handicapped candidates .

Age Limitations

No maximum age limits but you must be 18 years old, to apply for this exam 

Website Link..

स्‍काउट गाइट बच्‍चों को यूनीफार्म उपलब्‍ध कराने के सम्‍बन्‍ध में


राज्‍य परियोजना निदेशक, राज्‍य परियोजना कार्यालय के पञ दि0 06/02/2013 के द्वारा वार्षिक कार्ययोजना 2013-14 में स्‍काउट गाइड को यूनीफार्म एवं स्‍काउट गाइड की गतिवधियॉ के अन्‍तर्गत  उपलब्‍ध सामग्री को उपलब्‍ध कराने हेतु प्रावि‍धान किया जा रहा है, शासन की मंशा के अनुरूप कक्षा 06, 07 व 08 के अन्‍तर्गत जिन वि‍द्यालयों में बालिकाओ में स्‍काउट गाइड हेतु बालिकाओं को यह ड्रेस का प्रावि‍धान किया जायेगा, इस प्रकार स्काउट-गाइड को अब अपने पैसों से ड्रेस नहीं बनानी पड़ेगी। परिषदीय स्कूलों के बच्चों को विभाग से ड्रेस दी जाएगी। बजट की तैयारी को शासन स्तर पर मंथन भी चल रहा है। इस बार स्काउट-गाइड की ड्रेस विभाग द्वारा दिया जाना है। इसकी तैयारी की जा रही है। डेस के लिए बजट में धन का प्राविधान किया जा रहा है। जूनियर हाई स्कूलों में 32 बच्चे शामिल किए जायेंगे, जिनमें 16 बालक और 16 बालिकाएं होंगी। प्रति डेस के लिए 600 रुपये शासन ने निर्धारित किए हैं। ड्रेस के साथ जूता, स्कार्फ, बैच, सीटी आदि सामान भी दिया जाएगा। 

यू डायस प्रपञों को जमा करने के सम्‍बन्‍ध में


Tuesday 5 February 2013

परिषदीय उच्‍च्‍ा प्राथमिक विद्यालयों में अनुदेशकों की नियुक्ति के सम्‍बन्‍ध में दि‍शा निर्देश

श्री सुनील कुमार, प्रमुख सचिव, उ0प्र0शासन द्वारा जारी शासनादेश सं0 3311/79-5-2013-5/2010 दि0 31 जनवरी 2013 के द्वारा प्रदेश में 41307 अंशकालिक अनुदेशक को चयन करने सम्‍बन्‍धी शासनादेश जारी कर दिया, जिन उच्‍च प्राथमिक विद्यालयों में 100 से अधिक नामांकन है, उन विद्यालयों का चयन कर उनमें अनुदेशकों को नियुक्ति किया जायेगा|
अशंकालिक अनुदेशकों के पद एवं शैक्षणि‍क योग्‍यता इस प्रकार है-  
1- कला वि‍षय हेतु अनुदेशक - 
शैक्षिक अर्हता - इण्‍टरमीडिएट कला वि‍षय के साथ तथा बी0ए0
अथवा 
ड्रा‍इंग अथवा पेन्टिंग के साथ बी0ए0
अथवा इण्‍टरमीडिएट के साथ विश्‍वविद्यालय/मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान द्वारा प्रदत्‍त कला वि‍ष्‍ाय में वि‍शेष उपाधि अथवा डिप्‍लोमा

2-स्‍वास्‍थ्‍य एवं शारीरिक शिक्षा अनुदेशक  - स्‍नातक तथा राज्‍य सरकार द्वारा मान्‍यताप्राप्‍त व्‍यायाम शिक्षा में डिप्‍लोमा अथवा विश्‍वि‍द्यालय द्वारा प्रदत्‍त व्‍यायाम शिक्षा में उपाधि/डिप्‍लोमा अथवा उसके समकक्ष योग्‍यता
3-कार्य शिक्षा अनुदेशक -उक्‍त में 04 प्रकार के अनुदेशक भर्ती किये जायेगें -
अ- कम्‍प्‍यूटर शिक्षा - शैक्षिक अर्हता बी0एस0सी0 इन कम्‍प्‍यूटर साइन्‍स अथवा बी0सी0ए0 अथवा डी0ओ0ई0ए0सी0सी0 से ए लेबल कोर्स के साथ स्‍नातक
ब- ग्रहशिल्‍प एवं सम्‍बन्धित कला - ग्रह विज्ञान या ग्रह अर्थशास्‍ञ या घरेलू विज्ञान या ग्रह कला में स्‍नातक
स- उद्यान विज्ञान एवं फल संरक्षण - बी0एस0सी0 क़्रषि के साथ फल संरक्षण का वि‍शेष डिप्‍लोमा
द- क़्रष‍ि शिक्षा - बी0एस0सी0 क्रषि के साथ 
आयु की गणना - 01 जुलाई 2012 से न्‍यूनतम 21 वर्ष व अधिकतम 35 वर्ष, आरक्षित वर्ग के श्रेणियों को नियमानुसार छूट
मानदेय - अधि‍कतम मानदेय रू0 7000/- कुल 11 माह हेतु 
नि‍र्धारित शुल्‍क - अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अभ्‍यर्थियों के लिए  आवेदन शुल्‍क रू 100 व अन्‍य के लिए 200/-
आवेदन की प्रक्रिया - सभी आवेदन ऑनलाइन विज्ञापन के आधार पर किये जायेगें तथा ऑन लाइन आवेदन की शर्ते पूर्व में टी0ई0टी0प्रशिक्षु भर्ती की तरह होगीं 
विज्ञापन प्रकाशन की तिथि - 25-02-2013
ऑन लाइन शुल्‍क जमा करने की अन्तिम तिथि - 21-03-2013   
ई-चालान आवेदन की अन्तिम तिथि - 23-03-2013
आरक्षणवार मेरिट सूची जारी करने की तिथि - 08-04-2013 
जिला चयन समिति द्वारा काउन्‍सलिंग तिथि - 30-04-2013 
विद्यालयों में तैनाती की तिथि  - 01-07-2013 
बेवसाइट की जानकारी विज्ञापन प्रकाशन के समय उपलब्‍ध कराई जायेगी|
सम्‍पूर्ण शासनादेश के लिए लिंक करें - 
http://www.upefa.com/upefa/officecopy/Feb-13/PartTime.PDF

Monday 4 February 2013

शिक्षकों की पदोन्‍नति के सम्‍बन्‍ध में खुशखबरी

श्री संजय सिन्‍हा, सचिव, उ0प्र0बेसिक शिक्षा परषिद इलाहाबाद के पञ दि0 04-02-2013 द्वारा परषिदीय अध्‍यापकों की पदोन्‍नति की कार्यवाही जो कि बेसि‍क शिक्षा के पञ दि0 21 जुलाई 2012 के द्वारा अग्रिम आदेशों तक के लिए रोक लगाई दी गई थी, उस पर रोक हटाई जाती है, समस्‍त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि समस्‍त शिक्षको की पदोन्नति की कार्यवाही 20 मई 2013 से पूर्व कर ली जाये | 

हाईकोर्ट के निर्देश पर चल रही काउन्‍सलिग पर रोक ---

E-TV पर प्राप्‍त जानकारी के अनुसार आज मा0 हाईकोर्ट, इलाहाबाद द्वारा बी0एड0/टी0ई0टी0 उत्‍तीर्ण अभ्‍यर्थियों की चल रही काउन्‍सलिंग पर 11 फरवरी तक रोक लगा दी है, जानकारी के अनुसार कई खामियों के चलते हुए मा0 न्‍यायालय द्वारा रोक लगाई गई | इस कार्यवाही से प्रशिक्षुओं में गहरा रोष प्रकट किया जा रहा है| 


काउन्‍सलिंग में अभ्‍यर्थियों का टोटा

आज दिनॉंक 04-02-2013 को जनपद में 200 सामान्‍य अभ्‍यर्थियों को काउन्‍सलिंग हेतु बुलाया गया, प्रात 11 बजे से प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्‍थान, फर्रूखाबाद की अध्‍यक्षता में गठित समिति के अन्‍तर्गत चयन समिति के अन्‍तर्गत काउन्‍सलिग प्रारम्‍भ की गई, जैसा कि पूर्व से ही विदित है कि प्रथम काउन्‍सलिग में अधिकतम 50 से 70 अभ्‍यर्थियों की सम्‍भावना थी, उससे आकलन से कम 22 अभ्‍यर्थि‍यों के द्वारा काउन्‍सलिंग कराई गई,  उक्‍त काउन्‍सलिंग में 18 Female व 04 Male अभ्‍यर्थी उपस्थिति हुए है, संज्ञानित हुआ है कि उक्‍त अभ्‍यर्थियों में से माञ 01 अभ्‍यर्थी बाहय जनपद से है,  उपस्थिति को द़ष्टिगत रखते हुए कम रैंक वाले अभ्‍यि‍र्थयों  के चेहरे पर रौनक आ गई है, उनको उक्‍त प्रक्रिया में शामिल होने के आसार बढ गये है - 



Sunday 3 February 2013

काउन्‍सलिंग के सम्‍बन्‍ध में दि‍शा निर्देश

जनपद में बी0एड0 एवं टी0ई0टी0 उत्‍तीर्ण 400 रिक्‍ति‍यों के सापेक्ष दिनॉंक 04-02-2013 को सामान्‍य सूची के 200 प्रशिक्षुओं को काउन्‍सलिंग हेतु मौका दिया गया है, सामान्‍य वर्ग की सूची में लगभग 75 अभ्‍यर्थी अन्‍य पिछडा वर्ग से है, जिनको सामान्‍य सूची में मौ‍का दिया गया है, इसके अतिरिक्‍त 14 वि‍शेष आरक्षण के अभ्‍यर्थी है, जिन्‍हें सामान्‍य सूची में जगह दी गई है1 यदि फार्मो की संख्‍या के आधार पर आगणन करें तो प्रथम दिवस लगभग 50 से 70 अभ्‍यर्थी ही काउन्‍सलिंग में उपस्थिति होने की सम्‍भावना है I 

उक्‍त सूची में आंशिक कमियॉं इगिंत हो रही है, जिन्‍हें काउन्‍सलिंग के समय ही शुद्व कर लिया जायेगा, परन्‍तु जिन अभ्‍यर्थियों के पूर्णांक एवं प्राप्‍तांक को ञुटिपूर्ण/बराबर या अधिक तथा टी0ई0टी0 के अंको को अधिक दर्शाया गया है, उनको मानवीय भूल नहीं माना जा सकता है, जिनको निरस्‍त की सूची में रखा जाना समीचीन प्रतीत होता है तथा जिन अभ्‍यथि‍र्यो के आवेदन पञ निरस्‍त सूची में है, वे अभ्‍यर्थी अपना  प्रत्‍यावेदन  कार्यालय में दे सकते है, जिससे शिकायत प्रकोष्‍ठ के माध्‍यम से उसका उचित दि‍शा निर्देशों प्राप्‍त कर निस्‍तारित करने का प्रयास किया जायेगा, यदि आवेदन मानवीय भूल के अन्‍तर्गत आता है, उस पर‍ उच्‍चाधिकारियों से दि‍शा-निर्देश प्राप्‍त कर विचार किया जा सकता है1 काउन्‍सलिंग में उपस्थिति होने वाले अभ्‍यर्थी अपने शैक्षिक अभिलेखों को एक ऐसी फाइल कवर में लेकर उपस्थिति हों ताकि जमा होने के बाद आपके मूल प्रमाणपञ फाइल के अन्‍दर सुरक्षित रहें व किसी भी तरीके से बाहर न निकलें, प्रशिक्षु निम्‍न पञजातों के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थिति हों -

काउंसलिंग के लिए जरूरी कागजात-
• रजिस्ट्रेशन का प्रिंट आउट I
चालान शुल्क की रसीद और ई- आवेदन पञ का प्रिंट आउट I
• सभी शैक्षिक मूल दस्तावेज, जाति, निवास, विशेष आरक्षण संबंधी प्रमाण पत्र के दो सेट (फाइल कवर सहित)I
• दो पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो I
• ई- आवेदन में निर्दिष्ट पहचान पत्र मूल रूप में दि‍खाना होगा I
बिना टिकट लगे व पता लिखे दो लिफाफे I









Saturday 2 February 2013

बी0एड/टी0ई0टी0 उत्‍तीर्ण अभ्‍यर्थियों के आवेदन सूची में कमियॉ ही कमियॉं


जनपद फर्रूखाबाद में बी0एड एवं टी0ई0टी0 उत्‍तीर्ण 400 अभ्‍यर्थियों की काउन्‍सलिंग के लिए सूची जारी की जा चुकी है, उक्‍त सूची का गहन परीक्षण किया गया है, उक्‍त सूची में उपलब्‍ध आकडों, पूर्णांक/प्राप्‍तांक का अध्‍ययन किया गया, जिससे प्रथम द़ष्‍टया 48 अभ्यर्थियों को संदिग्‍धता में रखा गया है, संदिग्‍ध अभ्‍यर्थियों का विवरण निम्‍नवत है
1-     07 फार्म ऐसे है, जिनके नाम गलत है या विकलॉगता की श्रेणी में भरे गये है, जो सामान्‍य सूची में दर्ज है, अंकित सूचनाऍ फर्जी प्रतीत होती है1
2-     03 अभ्‍यर्थी ऐसे है, जिनके नाम डबल अंकित किये गये है1
3-     38 आवेदन ऐसे है, जिनके पूर्णाकं प्राप्‍तांक के बराबर है या अधिक है, जो पूर्णतया संदिग्‍ध है1

सूची का अवलोकन करने से प्रतीत होता है कि अधिकांश फर्जी आवेदन सामान्‍य कैटेगरी में पाये गये है, ऐसा प्रतीत होता है कि रैंक बढाने के उददेश्‍य से यह आवेदन भरे गये है1

नगर शिक्षा अधिकारी कार्यालय में यू-डायस प्रशिक्षण दि0 02-02-2013


सर्व शिक्षा अभियान के अन्‍तर्गत कक्षा 1-5, कक्षा 6-8 तथा कक्षा 9-12 के सभी विद्यालयों/कालेजों की सूचनाऍ डायस डाटा कैप्‍चर फार्मेट के माध्‍यम से संकलन हेतु आज दि0 02-02-2013 को नगर शिक्षा अधिकारी, फर्रूखाबाद के यू0ई0आर0सी0 कार्यालय में समस्‍त प्रधानाध्‍यापकों का प्रशिक्षण दिया गया,  नि-शुल्‍क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 38 के अनुसार उत्‍तर प्रदेश नि-शुल्‍क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधनियम नियमावली 2011 स्‍थापित की जा चुकी है, जिसके परिप्रेक्ष्‍य में सभी मान्‍यता प्राप्‍त/सहायता प्राप्‍त/गैर सहायता प्राप्‍त/सरकारी व आई0सी0एस00/सी0बी0एस0ई से मान्‍यता प्राप्‍त विद्यालयों द्वारा जिला सूचना शैक्षिक प्रणाली डायस की सूचना नि‍र्धारित डाटा कैप्‍चर फार्मेट  के अन्‍तर्गत विद्यालय के भौतिक एवं वित्‍तीय,  समस्‍त प्रकार के संसाधन जैसे, एस0एम0सी0 का गठन, हैण्‍डपम्‍प, शौचालय, चाहरदीवारी, छाञ नामांकन(आयुवार, जातिवार, माध्‍यमवार), विद्यालय में कार्यरत स्‍टाफ का पूर्ण विवरण, विगत वर्षो सर्व शिक्षा अभियान के लाभान्वित बच्‍चों का विवरण, विगत वर्ष के एम0डी0एम0 का  पूर्ण विवरण, विशिष्‍ट आवश्‍यकता वाले बच्‍चों के सम्‍बन्‍ध में विवरण आदि भरे जायेगें
उक्‍त प्रपञ में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्‍तर्गत मान्‍यता प्राप्‍त स्‍कूलों में शासना द्वारा नि‍र्धारित गाइडलाइन के अनुसार 25 प्रतिशत गरीब व निर्बल बच्‍चों के नामांकन  पर भी सूचना चाही गई है, तदनुसार शासन द्वारा कार्यवाही अमल में लाई जा सकती है

समस्‍त प्रधानाध्‍यापकों को निर्देश जारी किये गये है कि वह जनपद से प्रपञों को भरकर तीन दिवस के अन्‍दर उपलब्‍ध करायेगेंा समस्‍त प्रदत्‍त प्रपञों की सम्‍पूर्ण चेंकिग का कार्य कम्‍प्‍यूटर आपरेटर/लेखाकार व मास्‍टर टे्नर द्वारा किया जायेगा1 चेंकिग के उपरान्‍त उक्‍त पञ पर नगर शिक्षा अधिकारी के हस्‍ताक्षरोपरान्‍त कार्यालय में अविलम्‍ब जमा करना सुनिश्चित करेगें

बैठक में श्री प्रवीन कुमार शुक्‍ला नगर शिक्षा अधिकारी व श्री क़पा शंकर यादव,मास्‍टर ट्रेनर द्वारा प्रति‍भाग किया गया1 उक्‍त प्रशिक्षण में प्रपञों को बारीकी से श्री पुरूषोत्‍तम सिंह वर्मा, 0एम0आई0एस0प्रभारी द्वारा समझाया गया, साथ ही समस्‍त कार्यवाही तीन दिन में पूर्ण करने के निर्देश जारी किये गये1


जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय द्वारा कक्षा 09-12 तक के विद्यालयों को राजकीय बालिका इण्‍टर कालेज, फतेहगढ में यू-डायस प्रशिक्षण देते हुए श्री पुरूषोत्‍तम सिंह वर्मा, ई0एम0आई0एस0प्रभारी